नालंदा: जिले के बिन्द थाना क्षेत्र के बेनार-सकसोहरा मुख्य मार्ग पर अमावां गांव के समीप सोमवार को गिट्टी लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में ट्रक पर सवार दो मजदूर घायल हो गए, जिन्हें ग्रामीणों ने निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है.
नालंदा में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, दो घायल - शेखपुरा से गीट्टी लेकर हरनौत के लिए जा रहा था ट्रक
नालंदा जिले के बिन्द थाना क्षेत्र में एक गिट्टी से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया. इसमें दो मजदूर घायल हो गए, जिन्हें ग्रामीणों ने निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है.
![नालंदा में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, दो घायल नालंदा में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, दो घायल.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7919491-1063-7919491-1594052062311.jpg)
नालंदा में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, दो घायल.
शेखपुरा से गिट्टी लेकर हरनौत जा रहा था ट्रक
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में गनीमत यह रही की चालक और सहायक सुरक्षित बच गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय एक छोटा वाहन अचानक सामने आ गया, उसी को बचाने के चक्कर में ट्रक पलट गया. बताया जाता है कि ट्रक शेखपुरा से गीट्टी लेकर हरनौत के चेरों जा रहा था. इसी दौरान अमावां गांव के पास पलट गया और मौके पर से चालक वाहन छोड़ भाग निकला.