बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: अनियंत्रित पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर - Road accident in Bakhtiyarpur

खरूअरा गांव के समीप बाइक और पिकअप वैन की सीधी टक्कर हो गई. हालांकि इस हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आयीं. घटना के बाद बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त बाइक को मौके पर छोड़कर हरनौत की तरफ चले गए.

नालंदा
नालंदा

By

Published : May 21, 2021, 9:44 AM IST

नालंदा: खरूअरा गांव के समीप बाइक और पिकअप वैन की सीधी टक्कर हो गई. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आयीं. हादसे के बाद बाइक का चक्का पिकअप वैन में फंस गया.

इसके चलते बाइक सवार महिला व पुरूष बाइक को घटनास्थल पर ही छोड़कर बख्तियारपुर की ओर रवाना चले गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस दुर्घनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त करके थाने ले गई.

यह भी पढ़ें: वैशाली में ब्लैक फंगस से मरने वाली महिला की अंतिम यात्रा में लगे 'नीतीश सरकार मुर्दाबाद' के नारे

हादसे के बाद बाइक सवार गायब
बताया जाता है कि बाइक सवार महिला व पुरूष बख्तियारपुर की तरफ जा रहे थे. तभी खरूअरा गांव के समीप तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक का चक्का पिकअप वैन के अगले हिस्से में फंस कर काफी दूर तक घसीटता हुआ चला गया. हालांकि, दोनों बाइक सवारों को इस हादसे में मामूली चोटें आयी हैं.

ओपी अध्यक्ष उमाशंकर ने बताया कि घटना के बाद कोई भी अभी तक मोटरसाइकिल को क्लेम करने नहीं आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details