बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर बाइक समेत नीचे गिरा युवक, मौत - कन्नौज में युवक की एक्सप्रेस-वे से गिरने से मौत

कन्नौज में एक युवक की घर लौटते समय मौत हो गई. युवक बाइक से घर जा रहा था, तभी वो एक्सप्रेस-वे से नीचे गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया. मृतक बिहार का रहने वाला था.

kannauj
kannauj

By

Published : May 13, 2021, 1:11 PM IST

कन्नौज/नालंदा:लॉकडाउन की वजह से दिल्ली से बिहार अपने घर लौट रहे अंकित नाम के युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. बाइक से घर लौट रहे अंकित को रास्ते में झपकी आ गई और वो बाइक सहित एक्सप्रेस वे के नीचे गिर गया. हादसे में गंभीर रुप से घायल अंकित को यूपीडा की टीम ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों को हादसे के बारे में जानकारी दे दी गई है.

यह भी पढ़ें -पटना हाईकोर्ट से पप्पू यादव को झटका, कोर्ट ने जल्द सुनवाई करने से किया इंकार

यह है पूरा मामला
बिहार राज्य के नालंदा जिला के इकनगर सराय थाना क्षेत्र के कोशियावान लोधीपुर गांव निवासी अंकित प्रकाश (25) पुत्र अलख नारायण सिंह दिल्ली में रहकर एक निजी कंपनी में काम करता था. लॉकडाउन के चलते वो आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से होकर दिल्ली से बिहार जाने के लिए अपनी बाइक से निकला था. जैसे ही वह बुधवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तालग्राम थाना क्षेत्र के अंदौआ गांव के पास पहुंचा, झपकी आने से युवक की बाइक अनियंत्रित होकर साइड सुरक्षा रेलिंग से टकरा कर एक्सप्रेस वे से नीचे ग्रीन बेल्ट में जा गिरी. इससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया.

हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा एनसीसी, गश्ती दल और जंगबहादुर के दारोगा विनोद कुमार और 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंच गई. यूपीडा टीम ने एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान अंकित की मौत हो गई. स्वास्थ्यकर्मियों ने पुलिस को युवक की मौत की सूचना दी.

यह भी पढ़ें -जज के आगे हाथ जोड़ कर पप्पू यादव की गुहार- "सीरियस ऑपरेशन हुआ है, जेल नहीं अस्पताल भेजिये"

पुलिस ने मृतक का मोबाइल, बैग और पर्स अपने पास सुरक्षित रख लिए. पुलिस ने फोन कर मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. दारोगा जंगबहादुर ने बताया कि परिजन कन्नौज के लिए रवाना हो गए हैं. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details