कन्नौज/नालंदा:लॉकडाउन की वजह से दिल्ली से बिहार अपने घर लौट रहे अंकित नाम के युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. बाइक से घर लौट रहे अंकित को रास्ते में झपकी आ गई और वो बाइक सहित एक्सप्रेस वे के नीचे गिर गया. हादसे में गंभीर रुप से घायल अंकित को यूपीडा की टीम ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों को हादसे के बारे में जानकारी दे दी गई है.
यह भी पढ़ें -पटना हाईकोर्ट से पप्पू यादव को झटका, कोर्ट ने जल्द सुनवाई करने से किया इंकार
यह है पूरा मामला
बिहार राज्य के नालंदा जिला के इकनगर सराय थाना क्षेत्र के कोशियावान लोधीपुर गांव निवासी अंकित प्रकाश (25) पुत्र अलख नारायण सिंह दिल्ली में रहकर एक निजी कंपनी में काम करता था. लॉकडाउन के चलते वो आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से होकर दिल्ली से बिहार जाने के लिए अपनी बाइक से निकला था. जैसे ही वह बुधवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तालग्राम थाना क्षेत्र के अंदौआ गांव के पास पहुंचा, झपकी आने से युवक की बाइक अनियंत्रित होकर साइड सुरक्षा रेलिंग से टकरा कर एक्सप्रेस वे से नीचे ग्रीन बेल्ट में जा गिरी. इससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया.