नालंदा: बिहार के नालंदा में भूमि विवाद में चाचा ने कथित रूप से भतीजा को गोली मार दी. वह गंभीर रूप से जख्मी है. उसका इलाज चल रहा है. घटना जिले के वेना थाना क्षेत्र स्थित पहाड़पुर गांव की है. घायल युवक का नाम रोशन कुमार है. बताया जाता है कि दोनों परिवार के बीच 9 कट्ठा जमीन के बंटवारा को लेकर पिछले 5 दिनों से विवाद चल रहा था.
पांच दिन से चल रहा था विवादः घायल युवक रोशन ने बताया कि उसके चाचा ने उसके पिता को घर पर बुलाया था. लेकिन, उसके पिता सो गये थे तो उनकी जगह वह चला गया. जैसे ही दरवाजा खुला गोली मार दी. गोली उसके हाथ में लगी. घटना बुधवार रात की है. घायल अवस्था में रोशन को निजी क्लीनिक ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल सदर अस्पताल में भर्ती है. उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है.