नालंदाःनालंदा जिले(Nalanda District) के बिहार शरीफ में बुधवार को ट्रेन से कटकर चाचा भतीजी की मौत हो गई. मृतकों की पहचान वैशाली जिला के महनार गांव के निवासी के रूप में की गई है. मृतकों में एक 7 वर्षीय सुरुचि कुमारी है, जो बैजू शाह की पुत्री है. दूसरे बंगाली शाह के 25 वर्षीय पुत्र वासुकी शाह शामिल हैं. दोनों ट्रेन से चाची के ब्रह्मभोज में शामिल होने के लिए अपने गांव महनार जा रहे थे.
इन्हें भी पढ़ें- अब 10-15 मिनट के अंतर पर 2 शिफ्ट में होगी स्कूलों में छुट्टी, दो बार बजेगी लंच की घंटी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चाचा-भतीजी राजगीर दानापुर पैसेंजर ट्रेन पकड़ने के लिए बिहार शरीफ पहुंचे थे. ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 2 पर रुकने का अनाउंसमेंट किया गया. लेकिन ट्रेन 1 नंबर प्लेटफार्म पर आई. तभी भतीजी ट्रैक पार करने लगी और ट्रेन की चपेट में आ गई जिसे बचाने के क्रम में चाचा भी ट्रेन की चपेट में आ गए. ट्रेन की चपेट में आने के कारण किशोरी की मौत मौके पर ही हो गई जबकि युवक को गंभीर स्थिति में पावापुरी विम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
इन्हें भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के नामांकन ताक पर कोरोना गाइड लाइन, उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार पिछले 10 सालों से नालन्दा के बिहार थाना क्षेत्र के बिचली खंदकपर में रहते थे. परिजनों ने बताया कि दोनों वैशाली जिला के महनार गांव अपने चाची के ब्रह्मभोज में जाने के बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. इसी दौरान ट्रेन से कटकर चाचा-भतीजी की मौत हो गई.