बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में ट्रैक्टर पलटने से चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत - नालंदा लेटेस्ट न्यूज

नालंदा में सड़क हादसा (Road Acctdent In Nalanda) हो गया. परवलपुर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर पलट जाने से चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा में सड़क हादसा
नालंदा में सड़क हादसा

By

Published : Jun 3, 2022, 10:46 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा में ट्रैक्टर पलटने से चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत (Uncle And Nephew Dies After Tractor Overturns) हो गई. घटना परवलपुर थाना क्षेत्र के भाषीणपुर गांव की है. सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-सारण में भीषण सड़क हादसा, हाइवा ने बस को मारी टक्कर, एक की मौत, आधा दर्जन घायल

ट्रैक्टर पलटने से हादसा: घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि दोनों लोग खेत से घर की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में जानवर के आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर 20 फिट गहरे गड्ढे में पलट गई. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान परबलपुर थाना क्षेत्र के शंकरडीह गांव निवासी 38 वर्षीय रविशंकर प्रसाद और उनका 14 वर्षीय भतीजा प्रिंस कुमार के रूप में की गई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी ली. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details