नालंदा में मूर्ति विसर्जन के दौरान फायरिंग नालंदा: बिहार के नालंदा में मूर्ति विसर्जन(Idol Immersion in Nalanda) के दौरान बार बालाओं के डांस पर फायरिंग की घटना सामने आई है. इसमें दो युवक जख्मी हो गए हैं, उनका प्राथमिक इलाज करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव के पास की बताई जा रही है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस फायरिंग करने वालों की तलाश में जुट गई है. फिलहाल किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पढ़ें-Nawada News: सरस्वती पूजा के नाम बार बालाओं का अश्लील डांस, VIDEO वायरल
क्या है पूरा मामला:जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव में स्थित देवी स्थान के पास शनिवार की रात मां सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान ये घटना सामने आई है. विसर्जन के दौरान बार बालाओं को डांस के लिए बुलाया गया था, इसी दौरान हुई फायरिंग में दो लोगों को गोली लग गई और वो जख्मी हो गए. वहीं घटना से मौके पर भगदड़ मच गई. ग्रामीणों ने आनन-फानन में जख्मी मिथलेश प्रसाद के पुत्र रजाीव कुमार और रामचंद्र प्रसाद के पुत्र सन्नी कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई.
युवको के विवाद में चली गोली: ग्रामीणों की मानें तो मूर्ति विसर्जन जुलूस में डीजे की धून पर बार बालाओं का डांस कराया जा रहा था. उसी दौरान युवकों का आपस में विवाद हो गया. जिसके बाद लाठी-डंडे चलने लगे. कुछ देर के बाद बदमाशों ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिससे भगदड़ मच गई. उसी दौरान गोली लगने से दो युवक जख्मी हो गए. वहीं नूरसराय थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. विसर्जन जुलूस में नतर्कियों के डांस के दौरान घटना हुई है.
"पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. विसर्जन जुलूस में नतर्कियों के डांस के दौरान घटना हुई है."-विरेंद्र चौधरी, थानाध्यक्ष, नूरसराय