नालंदा:शराबबंदी का इसी से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिनदहाड़े बेखौफ लोग थाने के समीप शराब का सेवन करते हैं. इस बात का खुलासा तब हुआ जब स्थानीय लोगों ने बिहारशरीफ शहर के कटरा ओपी के समीप शराब पीते युवक का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
वीडियो वायरल होते ही पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे. आनन-फानन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर दो युवकों को शराब पीते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पुलिस को आता देख कई युवक मौके से फरार हो गए.