बिहार

bihar

ETV Bharat / state

थाने के पास शराब पीते वीडियो वायरल, पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार - शराब पीते दो युवक गिरफ्तार

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी लोग शराब पी रहे है. बिहार शरीफ में स्थानीय लोगों ने थाना के पास ही शराब पी रहे लोगों का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया.

दो युवकों की गिरफ्तारी
दो युवकों की गिरफ्तारी

By

Published : Mar 30, 2021, 7:17 PM IST

नालंदा:शराबबंदी का इसी से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिनदहाड़े बेखौफ लोग थाने के समीप शराब का सेवन करते हैं. इस बात का खुलासा तब हुआ जब स्थानीय लोगों ने बिहारशरीफ शहर के कटरा ओपी के समीप शराब पीते युवक का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

वीडियो वायरल होते ही पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे. आनन-फानन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर दो युवकों को शराब पीते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पुलिस को आता देख कई युवक मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- नालंदा में व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या, 20 हजार रुपये लूटे

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई है. मौके से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में थानाध्यक्ष की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है. इसकी जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details