नालंदा: जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के पटेल नगर में वज्रपात से 2 युवक की झुलसकर मौत हो गई. जबकि, 8 अन्य बुरी तरह से झुलस गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती करवाया है. इस घटना में जिन दो युवकों की मौत हुई उसकी पहचान आशीष कुमार और मिथुन कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
नालंदा: व्रजपात से 2 युवकों की झुलसकर मौत, 8 अन्य गंभीर रूप से घायल - इस्लामपुर थाना क्षेत्र
घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है
घायलों की स्थिति चिंताजनक
घटना के बरे में बताया जा रहा है कि गांव के सभी युवा मंगलवार की शाम को मैदान में खेल रहे थे. इसी दौरान तेज बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए सभी पास स्थित एक स्कूल के केबिन में सिर को छुपाए हुए थे. इसी दौरान व्रजपात हो गई. जिससे आशीष कुमार और मिथुन की मौत घटना स्थल पर ही गई. जबकि, रितिक कुमार, राहुल कुमार, मोनू कुमार, भास्कर कुमार समेत कई अन्य गंभीर रूप से झुलस गया. घायलों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.
मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन ने मुआवजा राशि की मांग की है.