नालंदा:जिले केएकंगरसराय थाना क्षेत्र के चमहेड़ा गांव से पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है.
नालंदा: हथियार और जिंदा कारतूस के साथ 2 युवक गिरफ्तार - Smuggler arrested in Nalanda
चमहेड़ा गांव से पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद की.
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि गस्ती के दौरान चमहेड़ा गांव के समीप गश्ती दल को देखकर दो युवक भागने लगे. जिन्हें पीछा कर गश्ती दल ने पकड़ा. जब उनकी तालाशी ली गई तो उनके पास अवैध हथियार बरामद हुए. पकड़े गए युवक की पहचान चमहेड़ा गांव निवासी सुजीत कुमार और सत्येंद्र कुमार के रूप में की गई.
थाना अध्यक्ष ने बताया कि एसआई सिद्धेश्वर राम के बयान के आधार पर आरोपियों पर आर्मस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, आगे की कार्रवाई की जा रही है.