बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर, 2 घायल - two people injured in nalanda

नालंदा में दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस हादसे में 2 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए बिंद पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें बिहारशरीफ रेफर कर दिया.

दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत, 2 लोग घायल
दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत, 2 लोग घायल

By

Published : Apr 23, 2021, 11:29 AM IST

नालंदा: जिले के बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग के बिंद गांव के समीप जिरायन पुल पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्करहो गई. इस घटना में दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए. जिसमें एक ट्रक का चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शेखपुरा से ट्रक पर गिट्टी लोड कर उसे पटना ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग के जिरायन पुल पर रहुई की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही खाली ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई.

ये भी पढ़ें-पटना: दानापुर में कार और ऑटो की टक्कर, दंपत्ति की मौत, 3 घायल अस्पताल में भर्ती

चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल
इस टक्कर में लोड ट्रक का चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों की पहचान मोतिहारी जिले के चकिया थाना क्षेत्र के सिमरा निवासी असगर साई व मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के सरामा निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है.

दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत, 2 लोग घायल

ये भी पढ़ें-अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से स्कॉर्पियो छतिग्रस्त, आधा दर्जन लोग घायल

घायलों को बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ रेफर किया गया
घायलों को एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए बिंद पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details