बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोयंबटूर और कोल्हापुर से श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन पहुंचेगी बिहारशरीफ, तैयारियां जोरों पर - बिहार शरीफ

रेलवे और प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से श्रमिकों को रेलवे स्टेशन पर उतारा जाएगा. बिहार शरीफ स्टेशन परिसर में स्क्रीनिंग के अलावा नाश्ता और खाना की व्यवस्था रहेगी.

nalanda
biharsharif

By

Published : May 13, 2020, 4:30 PM IST

Updated : May 13, 2020, 7:31 PM IST

नालंदाः कोटा से छात्रों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन बिहारशरीफ पहुंच चुकी है. इसके बाद अब श्रमिकों को लेकर दो स्पेशल ट्रेन अलग-अलग राज्यों से बिहारशरीफ आएगी. 15 मई को तमिलनाडु के कोयंबटूर और 16 मई को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से स्पेशल ट्रेन बिहारशरीफ पहुंचेगी. इसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.

कोयम्बटूर और कोल्हापुर आने वाली स्पेशल ट्रेन के लिए तैयारियां जोरो पर है. सभी व्यवस्था रेलवे स्टेशन पर ही की जाएगी. स्टेशन पर श्रमिको की स्क्रीनिंग से लेकर उन्हें नाश्ता और खाना दिया जाएगा. इसके अलावा डिग्निटी किट मिलेगा, जिसमें थाली, कटोरी, ग्लास, नहाने व कपड़ा धोने का साबुन, टूथब्रश, तेल, शैम्पू, स्क्रबर, 2 मास्क, प्लास्टिक की बाल्टी, मग आदि दिया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

पैतृक गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर होंगे शिफ्ट
जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और रेलवे संयुक्त रुप से तैयारी में जुटा है. दूसरे राज्यों से आने वाले श्रमिकों को उनके पैतृक गांव में भेजने के लिए वाहनों का इंतजाम किया गया है. सभी को बस से घर भेजा जाएगा. वहीं, सभी श्रमिकों को 21 दिन क्वॉरेंटाइन में रहना होगा.

Last Updated : May 13, 2020, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details