नालंदा (अस्थावां):जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला अस्थावां थानाक्षेत्र के बिहारशरीफ-बरबीघा नवनिर्मित एनएच-33 के पास का है. जहां अज्ञात वाहन से कुचलकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-Aurangabad News: कार और ऑटो की टक्कर में 1 की मौत, 9 घायल
मृतकों की पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के अस्थावां गांव निवासी संजय यादव के 23 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार और रामनरेश यादव के 22 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक अपने गांव अस्थावां से बाइक पर सवार होकर किसी जरूरी काम से बरबीघा गए थे और वहां से काम को पूरा कर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में अज्ञात वाहन ने दोनों को कुचल दिया.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना पाकर अस्थावां थाना पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. आगे की सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा रही है. वहीं, सीओ सुनील कुमार ने दोनों मृतकों के परिजनों को मुआवजा के रूप में चार-चार लाख रुपये का चेक दिया.