बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: जमीन विवाद में गोलीबारी के दौरान दो लोग जख्मी, गंभीर हालत में PMCH रेफर - बिहारशरीफ सदर अस्पताल

जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई. इस दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गएं. दोनों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. मामला नालंदा के गिरियक थाना क्षेत्र के बरछी बीघा गांव का है.

गोलीबारी के दौरान दो लोग जख्मी

By

Published : Jul 23, 2019, 2:06 PM IST

नालंदा: जिले में गिरियक थाना क्षेत्र के बरछी बीघा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान गोलीबारी भी की गई, जिसमे दो लोग घायल हो गए. इलाज के लिए दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

गोलीबारी में दो लोग घायल
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि जमीन को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट के बाद गोलीबारी होने लगी. इस दौरान जोगिंदर यादव के 30 वर्षीय पुत्र प्रभात यादव को कंधे में गोली लग गई. जबकि कौशल यादव को दाहिने हाथ में गोली लगी.

जमीन विवाद में हुई गोलीबारी

मामले की जांच में जुटी पुलिस
दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया. घटना की सूचना पाकर गिरियक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details