बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, तीन घायल - नकटपूरा गांव

जिले में हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए दो सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. वहीं, हादसे में तीन लोगों को गंभीर रूप से चोट आई है.

दो युवकों की मौत

By

Published : Nov 22, 2019, 7:38 PM IST

नालंदाः जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए दो सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. जबकि घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना राजगीर और बिहार थाना इलाके की है. फिलहाल घटना में घायल लोगों का इलाज चल रहा है.

बस पर चढ़ने के दौरान हादसा
पहली घटना राजगीर थाना क्षेत्र के हसनपुर का है. यहां बस पर चढ़ते समय युवक का संतुलन बिगड़ गया जिससे वह बस के नीचे आ गया. बस के नीचे आने से युवक गंभीर रूप से कुचला गया. इससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. वहीं, सड़क हादसे में उसके माता और पिता को चोटे आई है.

बस के नीचे आने से युवक की मौत

मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक सुभाष कुमार जिले के वारिसलीगंज का रहने वाला था. वह अपने माता-पिता के साथ इलाज कराने हसनपुर आया था. वापस लौटते समय बस पर चढ़ने के दौरान यह हादसा हुआ. वहीं, युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर राजगीर बिहार शरीफ मार्ग को घंटो जाम रखा.

यह भी पढ़े-समस्तीपुर रेल मंडल के 250 से ज्यादा कर्मचारी वर्षों से लापता, हरकत में आया डिवीजन

हादसे में बाइक सवार की मौत
वहीं, दूसरी घटना बिहार थाना इलाके के नकटपूरा गांव की है. यहां तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायल युवकों को इलाज के लिए बिहारी सदर अस्पताल लाया. यहां चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक का इलाज चल रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

शादी समारोह में जा रहा था युवक
मृतक गौतम गया जिले के नकटपूरा गांव का ही रहने वाला था. वह अपने दोस्त के साथ बिहार शरीफ से बरबीघा शादी समारोह में भाग लेने जा रहा था. इसी दौरान सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details