नालंदा:बिहार के नालंदा में सड़क दुर्गघटना में दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है. भीषण सड़क हादसे में मरने वाले दोनों लोग आपस में चाचा-भतीजा है. दुर्घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के डोइया-मेयार गांव के बीच कूट फैक्ट्री के निकट स्टेट हाईवे की है. दोनों बाइक से अपने घर चंडी थाना क्षेत्र के हसनी गांव जा रहे थे. तभी बाइक सवार दोनों व्यक्ति अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और घटना स्थल पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Road Accident In Nalanda : नालंदा में बाइकों की आमने-सामने टक्कर, 3 की मौत, 3 घायल
एक ही गांव के रहने वाले हैं दोनों: जैसे ही इस घटना की सूचना गांव में मिली मानों गांव में कोहराम सा मच गया और चीखपुकार मच गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि विपीन कुमार (24) पिता कमलदेव प्रसाद चंडी थाना क्षेत्र के माधोपुर में बिहार शरीफ मुख्यालय से इलेक्ट्रॉनिक का सामान खरीदकर ले जा रहे थे. तभी गांव से बिहार शरीफ पेंटिंग का काम करने वाले मनोज कुमार (40) पिता बसंत रविदास शाम को लौट रहे थे. इसी बीच दोनों एक ही गांव के होने की वजह से साथ चलने की बात कह गाड़ी पर बैठ गए. गांव जाने के दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई.
मृतक की छह माह पहले हुई थी शादी: जैसे घटना घटी स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस पर लादकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक दोनों की रास्ते में इलाज के लिए लाने के क्रम में मौत हो चुकी थी. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक विपीन कुमार का चंडी के माधोपुर बाजार में इलेक्ट्राॅनिक शॉप चलाता है. उसकी छह माह पहले शादी हुई थी. जबकि मनोज कुमार पेंटर का काम करते थे. उन्हें पत्नी व तीन बच्चे हैं. इनमें दो बेटा और एक बेटी है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही नूरसराय थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है.