बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में किशोर सहित दो की दर्दनाक मौत, अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में गई जान - Nalanda news

बीते 24 घंटे के दौरान नालंदा में सड़क हादसे (Road Accident In Nalanda) में 2 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक किशोर और वृद्ध महिला शामिल है. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पढ़ें पूरी खबर..

Accident News Nalanda
Accident News Nalanda

By

Published : Dec 29, 2022, 11:10 PM IST

नालंदाः बिहार के नालंदा जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में किशोर सहित 2 लोगों की दर्दनाक मौत (Two People Died In Road Accident In Nalanda) हो गई. पहली घटना नूरसराय थाना क्षेत्र (Noorsarai police station) के रसलपुर गांव की है. जहां एक किशोर की यात्री बस से कुचलकर मौत हो गई. वहीं, दूसरी घटना सरमेरा थाना क्षेत्र (Sarmera police station) की है. जहां अनाज लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुल को टकराकर गड्ढे में पलट गई. जिससे पुलपर बैठी वृद्ध महिला की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

ये भी पढ़ें -बिहार के ट्रक ड्राइवर की मैसूर में मौत, गरीबी के कारण नहीं पहुंचे परिजन, वीडियो कॉल पर हुआ अंतिम संस्कार

बस की चपेट में आने से किशोर की मौतःघटना के संबंध में बताया जाता है कि किशोर सुबह घर से रसलपुर मोड़ के पास गाड़ी की इंतजार में सड़क किनारे खड़ा था तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार यात्री बस ने ठोकर मार दी, जिससे किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और उनके परिजनों को सूचित किया. किशोर को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. इसके बाद परिजनों ने किशोर को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. शाम में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बिहार शरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर ने शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक किशोर की पहचान नाम दिलीप कुमार 11 वर्ष पिता मंजय कुमार के रूप में किया गया है. यात्री बस (कृष्णा रोड़वेज) इस्लामपुर से बिहार तक चलती है.

ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की मौतः वहीं, दूसरी घटना सरमेरा थाना क्षेत्र की. सरमेरा में पुल पर बैठी महिला की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई. मृत महिला की पहचान शारदा देवी 75 वर्ष, पति प्रभु महतो केनार गांव निवासी के रूप में हुई है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बिहार शरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. वहीं ट्रैक्टर का ड्राइवर कूदकर मौके फरार हो गया. फिल्हाल पुलिस मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details