बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में रफ्तार का क़हर, सड़क हादसे में गई बच्ची और महिला की जान - सिलाव थाना क्षेत्र

दूसरी घटना में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना में घायल दंपत्ति को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. इसी दौरान रास्ते में महिला की मौत हो गई.

सड़क हादसे में मौत
सड़क हादसे में मौत

By

Published : Dec 17, 2020, 6:00 PM IST

नालंदाः जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र में दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. पहली घटना चंडी थाना क्षेत्र के भाशीन विगहा गांव के पास का है. यहां अज्ञात बोलेरो ने एक 6 साल के बच्चे को कुचल दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बच्ची की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 को घंटों जाम कर दिया.

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
मृतक की पहचान राजेश राम की 6 साल की बेटी मोना कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मोना कुमारी सड़क क्रॉस कर रही थी. तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने उसे कुचल दिया. बच्ची की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों के सड़क जाम किए जाने से पटना रांची मार्ग पर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उचित मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन देकर जाम हटाया.

स्कूटी-बाइक की सीधी टक्कर
दूसरी घटना चंडी थाना क्षेत्र के फोरलेन की है. यहां बाइक और स्कूटी की सीधी टक्कर हो गई. इसमें पत्नी की मौत और पति गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि स्कूटी बिहार शरीफ से पटना की ओर जा रही थी. तभी पटना से बिहार शरीफ की ओर आ रही बाइक से सीधी टक्कर हो गई.

रास्ते में हुई महिला की मौत
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना में घायल दंपत्ति को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. इसी दौरान रास्ते में महिला की मौत हो गई. मृतक की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के नानंद गांव निवासी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नानंद गांव के दंपत्ति बाइक पर सवार थे वहीं स्कूटी चालक शराब के नशे में धुत्त था जिससे यह घटना हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details