नालंदा:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगाजल उद्वह परियोजना (Ganga Water Uplift Scheme In Nalanda) में काम कर रहे दो मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गयी है. मरने वाले दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-PMCH के निर्माण कार्य में लगे मजदूर की करंट लगने से मौत, परिजनों ने किया हंगामा
पटना से राजगीर-गया-नवादा को गंगा जल पानी पहुंचाने वाली गंगा उद्वह योजना में नवादा जिला के नारदीगंज के पास मजदूर काम कर थे. मरने वालों में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रतसर थाना क्षेत्र के पकड़ी निवासी बृज मोहन यादव का 25 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार यादव व भरवलिया थाना क्षेत्र के खजुरी निवासी सीता राम का 45 वर्षीय पुत्र हरि शंकर शामिल है.
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि नवादा जिले के नारदीगंज थाना अंतर्गत केसौरिया गांव में गंगाजल उद्वह योजना का पाइप बिछाने का काम चल रहा है. उसी दौरान काम करते समय दोनों लोगों को करंट लगा और उन दोनों की मौत हो गयी. काम करा रहे एजेंसी के लोगों ने उक्त दोनों मजदूरों को अनुमंडलीय अस्पताल राजगीर इलाज के लिए लाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है.
वहीं, मजदूरों की करंट लगने से हुई मौत के बाद से कोहराम मच गया है. मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मजदूरों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें-फारबिसगंज: बिजली विभाग की लापरवाही ने ली एक ही परिवार के तीन लोगों की जान
यह भी पढ़ें-बांका: करंट लगने से मजदूर की मौत, परिजनों में कोहराम