बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, 8 लोग गंभीर रूप से घायल

नालंदा में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत (Two killed In Road Accident In Nalanda) हो गई है. जबकि आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मैजिक और ऑटो की भीषण टक्कर में ये सड़क हादसा हुआ. जिसमें दो की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए. घटना सिलाव थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे 82 की है.

नालंदा में सड़क दुर्घटना
नालंदा में सड़क दुर्घटना

By

Published : Nov 3, 2022, 5:49 PM IST

Updated : Nov 3, 2022, 9:39 PM IST

नालंदा:बिहार केनालंदा में भीषण रोड एक्सीडेंट(Road Accident In Nalanda) हुआ है. मैजिक और ऑटो की भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना सिलाव थाना क्षेत्र NH 82 की है. सड़क दुर्घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. मौके पर चीख- पुकार मच गई. घायलों को तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गई. किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा है. एक्सीडेंट क्यों और किस वजह से हुई अभी पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें-सिवान: तेज रफ्तार स्कार्पियो ने घर के बाहर खड़े युवक को कुचला, मौके पर मौत

नालंदा में भीषण सड़क हादसा :मिली जानकारी के अनुसार,नालंदा में भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें किशोरी सहित दो की मौत कई हो गई और कई लोग जख्मी हो गए. सिलाव थाना क्षेत्र नहरपर के समीप मैजिक और ऑटो की भीषण टक्कर में ऑटो सवार दो की मौत हो गई, जबकि कई लोग जख्मी हो गए. मृतकों में वेन थाना क्षेत्र के घाना बिगहा निवासी सुधीर कुमार की 3 साल की पुत्री रागिनी कुमारी और जंघारो निवासी रामनंदन महतो की 56 वर्षीया पत्नी प्रभा देवी हैं. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि नहरपर के समीप पेट्रोल पंप से ऑटो पेट्रोल भरवा कर दाहिने साइड में जा रही थी. उसी दौरान राजगीर की ओर जा रही मैजिक गाड़ी ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया.

सड़क हादसे में कई लोग घायल :जिससे ऑटो कई पलटनिया खा गई. घटना के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. ग्रामीणों ने समय गंवाए बिना जख्मी को गाड़ी से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया. कुछ जख्मी को विम्स रेफर किया गया है. ऑटो पर 16 लोग सवार बताए जा रहे हैं. वहीं, थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि दो ऑटो सवार की मौत हुई है. जख्मी का इलाज कराया जा रहा है और पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.

Last Updated : Nov 3, 2022, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details