नालंदाः जिले के नालंदा थाना क्षेत्र में दो गुटों में हुए झड़प में एक महिला और एक पुरुष गोली लगने से घायल हो गए हैं. आनन-फानन में घायलों को बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया.
नालंदाः बच्चों के झगड़े में भिड़ गए परिवार वाले, गोली लगने से 2 घायल - बिद्दुपुर गांव
घटना बिद्दुपुर गांव की है जहां बच्चों में खेल के दौरान झगड़ा हो गया. जिसके बाद दोनों के परिवार वाले आपस में उलझ गए.
बच्चों में खेल के दौरान हुआ था झगड़ा
घटना बिद्दुपुर गांव की है जहां गुरुवार को बच्चों में खेल के दौरान झगड़ा हो गया. जिसके बाद दोनों के परिवार वाले आपस में उलझ गए और नौबत मारपीट तक की आ गई, लेकिन ग्रामीणों ने बीच बचाव कर दोनों परिवारों को भिड़ने से रोक दिया. लोगों ने दोनों परिवारों को समझा-बुझाकर शांत कराकर घर भेज दिया और बात आई-गई हो गई.
भिड़ गए बच्चों के परिवार वाले
शुक्रवार को दोनों पक्ष के लोग बीते शाम की बात को लेकर एक बार फिर आमने-सामने हो गए. मामूली से विवाद में बात इतनी बढ़ी की गोली तक चल गई. जिसमें जाली देवी और शंकर कुमार नाम के व्यक्ति को गोली लग गई. जिससे वो घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.