बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lesbian Love : 22 फरवरी को शादी होनी थी.. अपनी प्रेमिका के साथ नालंदा से भाग गयी धनबाद, बोली- मेरी शादी करवाओ - धनबाद महिला थाना में बिहार की छात्राएं

बिहार के नालंदा से दो छात्राएं धनबाद महिला थाना पहुंची. थाना में दोनों शादी की जिद करने लगी. लड़कियों ने कहा कि हम दोनों एक साथ रहना चाहते हैं लेकिन परिवार वाले कहीं और शादी कर रहे हैं.

Lesbian Love Etv Bharat
Lesbian Love Etv Bharat

By

Published : Feb 8, 2023, 7:18 PM IST

नालंदा : समलैंगिक रिश्तों की खबर आए दिन सामने आती रहती हैं. एक बार फिर से बिहार के नालंदा से ऐसी ही खबर आयी है. यहां की दो छात्राओं के बीच मोहब्बतइस कदर परवान चढ़ा कि वे अपने घरों से भागकर झारखंड चली गयी. वहां धनबाद महिला थाना पहुंचकर पुलिस से शादी करा देने की जिद ठान ली.

ये भी पढ़ें - Lesbian Love:आयुषी और पिंकी की प्रेम कहानी के बीच परिजन बने विलेन, जानिए कोर्ट का फैसला?

महिला पुलिस ने उन्हें समझा कर घर लौट जाने को कहा, लेकिन वे कहती रहीं कि दोनों एक-दूसरे को दिलोजान से चाहती हैं और ताउम्र पति-पत्नी की तरह रहना चाहती हैं. लड़कियों के जिद पर अड़े रहने की वजह से महिला पुलिस ने उनके घरवालों को सूचित किया. इसके बाद नालंदा जिले की एक पुलिस टीम के साथ लड़कियों के परिजन बुधवार को धनबाद पहुंचे.

दोनों लड़की बचपन से दोस्त : महिला थाना प्रभारी कुमारी विशाखा ने बताया कि लड़कियों में से एक के परिवार वालों ने दूसरे पर मामला दर्ज किया है. इन्हें थाना पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा. दोनों लड़कियों ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच बचपन से गहरी दोस्ती है. अभी दोनों बीएससी में एक साथ पढ़ती हैं. दोनों ने कई बार एक-दूसरे के साथ रहने की इच्छा जताई, लेकिन घर वाले तैयार नहीं हुए.

22 फरवरी को तय है एक लड़की की शादी :इनमें से एक लड़की की शादी उसके घरवालों ने एक लड़के से तय कर दी है. शादी की तारीख आगामी 22 फरवरी तय की गई है. लड़कियां नालंदा के अस्थावां थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं. मंगलवार को धनबाद के महिला थाने की पुलिस पूरे दिन इस केस में उलझी रही.

क्या है भारत में समलैंगिकता को लेकर कानून : बता दें कि 6 सितंबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने आपसी सहमति से बने समलैंगिक रिश्ते को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया है. इसी के साथ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 377 के उस प्रावधान को भी हटा दिया गया जिसके तहत समलैंगिक संबंध की इजाजत नहीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details