बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में दोनों चालकों की मौत, 3 अन्य घायल - बिहारशरीफ में दो चालकों की मौत

घटना के बाद मौके पर पहुंचे चकाई थाना के अवर निरीक्षक विश्वमोहन झा घायल ट्रक चालक मो. मुस्लिम और पिकअप के खलासी को उठाकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाए. लेकिन रास्ते में ही ट्रक चालक की मौत हो गई.

nalanda
nalanda

By

Published : Aug 12, 2020, 3:51 PM IST

बिहारशरीफः चकाई गिरिडीह मुख्य मार्ग पर चकाई थाना के बटपार दुर्गा मंदिर के पास बुधवार की अहले सुबह पिकअप और ट्रक की सीधी टक्कर हो गई. जिसमें ट्रक और पिकअप चालक की मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य लोग घायल हो गए.

पिकअप चालक की मौत
बताया जाता है कि बिहारशरीफ से पत्थर लेकर बंगाल की ओर जा रही एक ट्रक बटपार मोड़ के समीप पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रही नारियल लदी पिकअप से सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. वहीं, पिकअप पर लदा नारियल बीच सड़क पर बिखर गया. इस दौरान पिकअप चालक सह मालिक बिहारशरीफ कुंडा निवासी नीतीश यादव 28 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे का शिकार ट्रक

रास्ते में ट्रक चालक की मौत
इसके साथ ही ट्रक चालक मोहम्मद मुस्लिम भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंचे चकाई थाना के अवर निरीक्षक विश्वमोहन झा ने घायल ट्रक चालक मो. मुस्लिम एवं पिकअप के खलासी को उठाकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें जमुई सदर अस्पताल ले जाया गया. इस क्रम में ट्रक चालक चंद्रदीप कैथा निवासी मो. मुस्लिम की रास्ते में ही मौत हो गई. बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

हादसे के बाद का मंजर

खलासी बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर
चकाई पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दी गई. वही पिकअप के घायल खलासी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.बीच सड़क पर हुई इस घटना के कारण कुछ देर तक आवागमन बाधित रहा. इसके बाद चकाई थाना के पुलिस इंस्पेक्टर राजीव तिवारी जेसीबी लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क पर पड़े दोनों वाहनों को हटाकर आवागमन प्रारंभ कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details