नालंदाः जिले में तेज रफ्तार का कहरथमने का नाम नहीं ले रहा है. नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए बिहार शरीफ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत
पहली घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के तकियापर इलाके की है. यहां ट्रैक्टर पर सवार होकर तीन लोग जा रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डायवर्सन से टकरा गई और 2 लोग ट्रैक्टर से नीचे गिर गए. इसमें एक की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई. वहीं दूसरा बुरी तरह घायल हो गया.