बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: सड़क हादसे में दो की मौत, परिजनों में कोहराम - नालंदा में दो की मौत

नालंदा में सड़क हादसे में स्कॉर्पियो चालक और ठेकेदार की मौत हो गई. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

nalanda
सड़क हादसा

By

Published : Oct 3, 2020, 5:16 PM IST

नालंदा (अस्थावां):सरमेरा थाना क्षेत्र के सरमेरा-मोकामा एनएच 33 पर मिसिया गांव के पास खड़ी ट्रैक्टर से स्कॉर्पियो जा टकराई. टक्कर के बाद स्कॉर्पियो सड़क किनारे गड्ढे में जा पलटी. जिसमें स्कॉर्पियो चालक और उस पर सवार ठेकेदार की मौके पर मौत हो गई.

दो लोगों की मौत
मृतकों में स्कॉर्पियो चालक नूरसराय थाना क्षेत्र के रामडीहा गांव निवासी स्व. कर्पूरी यादव के 26 वर्षीय पुत्र मुकेश यादव और ठेकेदार गया जिले के सरबहदा थाना के कोनियापर गांव निवासी छोटे लाल चौहान के 50 वर्षीय पुत्र सुरेश प्रसाद थे.

परिजनों में कोहराम
जानकारी के अनुसार, ठेकेदार स्कॉर्पियो पर सवार होकर सहरसा से अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में मिसिया गांव के पास यह हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दल-बल के साथ सरमेरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार मौके पर पहुंचे. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया है. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details