बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: JDU का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू, 400 कार्यकर्ता लेंगे ट्रेनिंग - RCP singh inaugurated training camp in nalanda

मास्टर ट्रेनर आगामी फरवरी महीने में होने वाले विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे. जिसके बाद आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को तैयार किया जाएगा.

training camp of JDU started in nalanda
JDU का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

By

Published : Jan 22, 2020, 1:06 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 1:13 PM IST

नालंदा: अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में जेडीयू का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज से शुरू हो गया. इसका शुभारंभ राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने किया. इस मौके पर राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह भी मौजूद रहे. इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से जेडीयू ने विधानसभा चुनाव का आगाज कर दिया है. प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से जेडीयू के 400 लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा और उन्हें मास्टर ट्रेनर बनाया जाएगा.

कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे ट्रेनर
मास्टर ट्रेनर आगामी फरवरी महीने में होने वाले विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे. जिसके बाद आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को तैयार किया जाएगा. इस मौके पर सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि दो दिनों के दौरान मास्टर ट्रेनर को पार्टी की नीति, सिद्धांत और विचारधारा के बारे में बताया जाएगा. साथ ही पार्टी ने बिहार में जो काम किया है, उसके बारे में जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में क्षेत्रीय संगठन प्रभारी, सभी जिला के जिला अध्यक्ष और सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शामिल हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:RJD ने NDA के 200 पार के दावे को नकारा, कहा- चुनाव में होगा सूपड़ा साफ

'बिहार में हुआ है विकास का काम'
इस दौरान राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से कार्यकर्ताओं को जानकारी दी जाएगी कि पार्टी की नीति क्या है और उसके सिद्धांत क्या हैं? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास का काम हुआ है. मुख्यमंत्री ने गांधी, लोहिया और अंबेडकर के नीतियों को आगे बढ़ाने का काम किया है.

प्रशिक्षण शिविर में मौजूद नेता
Last Updated : Jan 22, 2020, 1:13 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details