बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: दो साइबर ठग गिरफ्तार, ठगी का सामान बरामद

शनिवार की देर शाम कतरीसराय पुलिस ने छापेमारी कर दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से ठगी का सामान भी बरामद हुआ है.

By

Published : Sep 13, 2020, 7:53 PM IST

Nalanda
Nalanda

नालन्दा (अस्थावां): लोगों को ठगने वाले दो शातिर साइबर ठग को पकड़ने में शनिवार की देर शाम कतरीसराय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने छापेमारी कर दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है.

थानाघ्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार कि देर शाम गुप्त सूचना मिली थी कि कतरीसराय से बरान्दी जाने वाला रास्ते में मुरकट्टा स्थान के समीप कुछ साइबर ठगों द्वारा ठगी का घंघा किया जा रहा है. इसी को लेकर एक टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. इस दौरान दो साइबर ठगों को ठगी के सामान के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.

ठगी का सामान बरामद
गिरफ्तार किए गए साइबर ठगों की पहचान जिले के बिहार थाना के पहाड़पुरा गांव निवासी अशोक कुमार के पुत्र अर्जुन कुमार और भोली प्रसाद के पुत्र रूपेश कुमार के रुप में की गई है. इनके पास से ठगी में प्रयोग किया जाने वाला 2 मोबाईल, कई ग्राहकों के नाम पता लिखा एक ऑर्डर सीट, एक एटीएम कार्ड, एक बैंक पासबुक और एक पल्सर बाइक भी बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details