बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: पानी भरे गड्ढे में एक साथ दो बच्चों की डूबने से मौत - गड्ढे में डूबने से दो बच्चे की मौत

नालंदा में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, अंचलधिकारी ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख का चेक दिया.

 drowning in a pit
drowning in a pit

By

Published : Jul 15, 2020, 8:49 AM IST

नालंदा: जिला के अस्थावां थाना क्षेत्र के रामी बिगहा गांव में एक गड्ढे में डूबने से दो सगे भाईयों की मौत हो गई. मृतक की पहचान रामी बिगहा गावं निवासी शंभु पासवान के 12 वर्षीय रोहित कुमार और दस वर्षीय दिव्यांशु कुमार के रूप में हुई. वहीं, अंचलधिकारी सुनील कुमार ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख का चेक दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की मां गांव के चिमनी के पास धान रोपने के लिए गई थी. इस दौरान दोनों बच्चे चिमनी के पास बने गड्ढे के पास खेल रहे थे. वो गड्ढे में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने दोनों के शव को गड्ढे से निकाला. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मृतक के पिता को दी गई मुआवजा राशि.

चार- चार लाख का मिला चेक

अंचलधिकारी सुनील कुमार ने मृतक के परिजनों को चार- चार लाख का चेक घटनास्थल पर जाकर दिया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिय गया है. वहीं, इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details