नालंदा: जिले के पनहेस्सा गांव में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चे गांव में स्थित तालाब में नहाने गए थे. इसी दौरान ये हादसा हुआ. घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
तालाब में गए थे नहाने
दरअसल, नालंदा थाना से कुछ ही दूरी पर पनहेस्सा गांव के पास राजगीर फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. इस निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी कटाई से आसपास के इलाके में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. बारिश के बाद इन गड्ढों में जलजमाव हो गया. इसी में गांव के दो बच्चे नहाने गए थे.
तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, नहाने के दौरान फिसला पैर
नहाने के दौरान दोनों बच्चों फिसल गए. जिससे दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए और दोनों बच्चो की मौत हो गयी. घटना के बाद परिवार में मातम का महौल है. वहीं मामले में पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
परिजनों ने सरकार पर लगया आरोप
वहीं, परिजनों ने घटना के पीछे सड़क निर्माण में लगे कर्मियों को जिम्मेदार ठहराया है. उनके अनुसार सड़क निर्माण के दौरान इलाके में मिट्टी कटाई से बड़े-बड़े गड्ढे बन गये है, जिसमें डूबने से बच्चों की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि अक्सर इस इलाके में खेलने के दौरान इस तरह की घटनाएं होती रहती है.