बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में जहरीले सांप के डसने से सगे भाई-बहन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

नालंदा जिले से एक दुखद खबर है. एक ही दंपत्ति के दो बच्चों को सांप ने डस लिया. घटना से पूरा परिवार बिखर गया. पढ़ें पूरी खबर...

snake bite
snake bite

By

Published : Oct 6, 2021, 3:56 PM IST

नालंदाः बिहार के नालंदा जिले में सर्प दंश (Snake Bite) से दो बच्चों की मौत हो गई. यह मार्मिक घटना जिले के इस्लामपुर प्रखंड स्थित खुदागंज थाना अंतर्गत रूपसपुर गांव की है. दोनों सगे भाई बहन की मौत के बाद से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.

इन्हें भी पढ़ें- प्रमंडलीय आयुक्त ने स्कूलों को दिया निर्देश, छुट्टी के समय छात्र-छात्राओं की भीड़ करें रेगुलेट

मिली जानकारी के अनुसार रूपसपुर के सर्वेश जमादार के दोनों बच्चे मां के साथ चौकी पर मंगलवार को सोये हुए थे. इसी दौरान जहरीले सांप ने दोनों बच्चों को डस लिया. सुबह उठने के बाद दोनों बच्चों ने सांप काटने की जानकारी घर के लोगों को दी. परिजन आनन-फानन में बच्चों को लेकर इलाज के लिए डॉक्टरों के पास निकले. हालात गंभीर देख एक बच्चे को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इन्हें भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के नामांकन ताक पर कोरोना गाइड लाइन, उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

वहीं दूसरे बच्चे को स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया जा रहा था, लेकिन दोनों की मौत हो गई. इस्लामपुर प्रखंड के रूपसपुर गांव में एक साथ दोनों भाई बहन के सर्प दंश से मौत से लोग अचंभित हैं. एक घर से दो बच्चों की हुई मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. बताया जाता है कि सर्वेश जमादार के मात्र यही दोनों बच्चे थे. हादसे के बाद निःशंतान होने से पूरा परिवार असहाय महसूस कर रहा है. स्थानीय लोगों के द्वारा मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details