बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda को दहलाने की साजिश नाकाम, अवैध हथियार और कारतूस का जखीरा के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार - Two businessmen arrested with weapons in Nalanda

नालंदा के बिहार थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में कारतूस का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने दो पिस्टल के साथ दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए ये कार्रवाई की है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है.

नालंदा में हथियार के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
नालंदा में हथियार के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

By

Published : Apr 17, 2023, 8:30 PM IST

नालंदा में हथियार के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

नालंदा:बिहार के नालंदा में पुलिस ने हथियार के साथ जिंदा कारतूस का जखीरा बरामद (Cache of Cartridges Recovered In Nalanda) किया है. मामला बिहार थाना क्षेत्र के गढपर मोहल्ले का है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने मौके से 2203 पीस जिंदा कारतूस बरामद किया है. वहीं, मौके से दो पिस्टल के साथ दो धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- पटना में हथियारों का जखीरा बरामद: कोलकाता से लाकर होनी थी DELIVERY, STF ने बैरिया बस स्टैंड पर पकड़ा

हथियार का जखीरा बरामद: पावापुरी ओपी थानाअध्यक्ष रविंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इलाके के शंभूशरण मंदिर के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था. वहीं, चेकिंग के क्रम में एक बाइक पर सवार एक व्यक्ति पर नजर पड़ी, तो बाइक सवार पुलिस को देखते ही भागने लगा. फिर पुलिस ने खदेड़कर दोनों को पकड़ा. जिसके पास से एक हथियार और कारतूस को बरामद किया गया.

दो धंधेबाज गिरफ्तार: पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति से गहन तरीके से पूछताछ की तो हथियार और कारतूस का जखीरा का अड्डा बताया गया. हिरासत में लिए गए धीरज कुमार से पूछताछ करने के बाद उसने बिहार शरीफ शहर के गढ़पर मोहल्ले में कारतूस का जखीरा होने की बात बताई. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गढपर मोहल्ले में छापेमारी की. जहां से 2203 जिंदा कारतूस, दो देशी पिस्टल, तीन मैगजीन को बरामद किया गया. गिरफ्तार धीरज के निशानदेही पर दूसरा व्यक्ति राकेश कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों ने पूछताछ में बताया कि कारतूस की सप्लाई बिहार शरीफ से की जाती थी.

"पावापुरी ओपी पुलिस को सूचना मिली, उसके बाद वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जहां से धीरज कुमार नामक एक युवक के पास से हथियार और कारतूस मिला. फिर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की गई. जहां हथियार और कारतूस का जखीरा को शहर से बरामद किया गया है."- अशोक मिश्रा, एसपी, नालंदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details