बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजगीर में दो भाइयों की डूबने से मौत, पानी भरे गड्ढे में खेलने के दौरान हादसा - etv bharat news

बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में खेलने के दौरान पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. मृत बच्चों की पहचान कर ली गई है. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में डूबने से दो बच्चों की मौत
नालंदा में डूबने से दो बच्चों की मौत

By

Published : Dec 13, 2021, 5:21 PM IST

नालंदा : बिहार नालंदा जिले के राजगीर में खेलने के दौरान सोमवार को पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो मासूम बच्चों की ( Two Boys Died In Rajgir ) मौत हो गई. मृतकों की पहचान साइडपर गांव निवासी रघुनंदन राजवंशी के पुत्र जीतू कुमार और बिट्टू कुमार के रूप में की गयी है.

इसे भी पढ़ें : नालंदा की बेटी... पटना में ससुराल, पुलिस नहीं कर रही है कार्रवाई, बोले सीएम- लगाओ डीएम को फोन

घटना राजगीर थाना क्षेत्र के चकपर गांव की है. स्थानीय लोगों ने बताया, रेलवे द्वारा भवन निर्माण के लिए गड्ढा खोदा गया था. इसी बीच अचानक बिट्टू पानी में गिर गया भाई को पानी में गिरा देख जीतू उसे बचाने गया और दोनों गहरे पानी में चला गया. आनन-फानन में आस पास के लोग दौड़ कर दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है.

हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. राजगीर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. राजगीर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पानी भरे गढ्डे में 2 बच्चें डूब गए थे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ें : नीतीश के नालंदा में जदयू नेता की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें:भाकपा नेता को शराबी ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, थाना परिसर में तोड़ा दम, बचाने भी नहीं आए पुलिसवाले

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details