नालंदा: जिले के चंडी थाना क्षेत्र के माधोपुर बाजार में बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़े हाइवा में पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
नालंदा: सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकरायी बाइक, 2 की मौत
बताया जाता है कि बाइक सवार को चंडी के जैतीपुर मोड़ से मुड़कर हरनौत जाना था, लेकिन नशे के कारण समझ में नहीं आया और दोनों नगरनौसा की ओर बढ़ गए. माधोपुर पार करने ही वाले थे कि सड़क किनारे पहले से खड़े हाइवा से जा टकराए.
नशे में थे दोनों
बताया जाता है कि अखिलेश बाइक से अपने भाई शिवकुमार केवट के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए अपने दामाद के साथ पटना जिले के बेलछी बकरा जा रहा था. दोनों नशे में थे. जिस वजह से सड़क किनारे पहले से खड़े हाइवा को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सहित हाइवा के नीचे जा घुसा.
हादसे में दोनों की मौत
इस हादसे में अखिलेश केवट की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, जितेन्द्र केवट को पुलिस ने गंभीर हालत में बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है.