बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार, 557 लीटर शराब बरामद - Ekangarsarai police station

शराब की डिलिवरी करने वालों की निशानदेही पर नालंदा पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. दरअसल नालंदा में जहरीली शराब कांड (Nalanda Liquor Case) के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और शराब के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है.

नालंदा में विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
नालंदा में विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार

By

Published : Jan 19, 2022, 8:02 PM IST

नालंदाःबिहार के नालंदा में जहरीली शराब कांड के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और बड़े पैमाने पर वाहन चेकिंग अभियान चालाया जा रहा है. इसी क्रम में जिले के एकंगरसराय थाना (Ekangarsarai Police Station) में पुलिस गश्ती दल ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान 557 लीटर विदेशी शराब जब्त किया. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार (Two Arrested With Liquor In Nalanda) भी किया. पुलिस गिरफ्तार कारोबारियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ें:जहरीली शराब से मौत! नालंदा में 12 हुई मृतकों की संख्या, 5 माफिया गिरफ्तार

जानाकारी के मुताबिक निश्चलगंज मुख्य बाजार के पास संदिग्ध स्थिति में एक बाइक की जांच की गई तो उसमें 7 लीटर विदेशी शराब पाई गई. इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया. जब गिरफ्तार लोगों से सख़्ती से पूछताछ की गई तो एकंगरसराय थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी.

ये भी पढ़ें:नालंदा में जहरीली शराब से मौत के बाद पुलिस अभियान तेज, भारी मात्रा में देसी शराब जब्त

ये भी पढ़ें-नालंदा में जहरीली शराब से मौत पर पप्पू यादव ने बिहार सरकार को कोसा, कहा- शराबबंदी पर पुनर्विचार करिये नीतीश जी

आरोपियों की निशानदेही पर एकंगरसराय मुख्य बाजार के रेलवे स्टेशन के समीप, निश्चलगंज, मोहनपुर में छापेमारी के दौरान शराब की बड़ी खेप जब्त की गई. गिरफ्तार दो लोगों में कालू उर्फ पिंटू कुमार और अजीत कुमार शामिल हैं.

आपको बता दें कि बीते दिनों बिहारशरीफ जिला मुख्यालय के सोहसराय थाना क्षेत्र में जहरीली शराब कांड में 12 लोगों की मौत के बाद पुलिस हरकत में आई और खाकी वर्दी की साख बचाने के लिए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है. इसी दौरान शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details