नालंदा: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू (Liquor Ban In Bihar) है. जिस कारण बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) अपनी पीठ थपथपाने से नहीं चूकते हैं. लेकिन पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद भी शराब माफियाओं के तस्करी का खेल जारी है. पूर्ण शराबबंदी वाले राज्य बिहार में एक बार फिर से खबर आई है कि नालंदा पुलिस ने दो शराब तस्करों को 1836 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया. मामला नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र के डिहरा गांव के समीप एसएच-78 की है. जहां बिहटा-सरमेरा मुख्यमार्ग पर देर रात चेकिंग के दौरान करीब 1836 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ पिकअप चालक और उपचालक को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें-नवादा में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, बोलेरो में बना रखा था तहखाना
चालक और उप चालक को गिरफ्तार: प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात सरमेरा की ओर से आ रही पिकअप में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लादकर लाया जा रहा था. शराब के कार्टन को कुंदरी से भरे बोरे से ढंक दिया था. जैसे ही पिकअप वैन डिहरा गांव के समीप पहुंची वैसे ही ड्यूटी में तैनात एएसआई परीक्षण पासवान पुलिस बल के साथ चेकिंग के लिए पिकअप वैन को रोका. बोरा हटाते ही पुलिस को शराब की कार्टन दिख गया. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत पिकअप समेत चालक और उप चालक को गिरफ्त में ले लिया.
"उक्त पिकअप से शराब की तस्करी के मामले में चालक व उप चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. हम पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि इसकी खेप कहां से आई और कहां डिलिवरी करने वाले थे":नंदन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें-रोहतास पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 56 लाख का शराब जब्त