नालंदा: बिहार के नालंदा जिला अंतर्गत राजगीर अनुमंडल के लोदीपुर हत्याकांड(Lodipur Massacre) में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार विभिन्न स्थानों पर छापेमारी (Police raid) कर रही हैं. पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद 17 नामजदों में अभी तक सिर्फ दो आरोपी पकड़े गये हैं. पुलिस की सक्रियता को देखते हुए बुधवार को बिहार शरीफ न्यायालय में दो आरोपियों ने सरेंडर कर दिया. पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- नरसंहार: गोलियों की गूंज और 6 लाशों को एक साथ देख सहमा था लोदीपुर, अब छाई है विरानगी
इस मामले में राजगीर के डीएसपी सोमनाथ प्रसाद ने बताया कि लोदीपुर हत्याकांड में 17 नामजद में से दो आरोपियों ने बिहार शरीफ न्यायालय में सरेंडर किया है. जिन आरोपियों ने सरेंडर किया है, उनका नाम राम कुमार और नितीश यादव है. दोनों लोदीपुर के निवासी हैं. इस हत्याकांड में घटना के दिन पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. सभी नामजद आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस की लगातार छापेमारी जारी है.
डीएसपी ने बताया कि पुलिस की बढ़ती दबिश ने आरोपियों को न्यायालय में सरेंडर करने पर विवश कर दिया. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालने के लिए पुलिस दिन-रात गांव तथा अन्य स्थानों की गहन तलाशी में जुटी है. पुलिस 24 घंटे लोदीपुर में हर गतिविधि पर नजर रख रही है. शीघ्र ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.