नालंदा: जिले के हिलसा योगीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एफसीआई के चावल से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर गढ्ढे में पलट गया. इस घटना से ट्रक चालक मलबे में दब गया. काफी मशक्कत के बाद जेसीबी और स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक ड्राइवर को बाहर निकाला गया.
नालंदा: अनियंत्रित होकर चावल से लदा ट्रक पलटा, मलबे में दबे ड्राइवर की स्थिति नाजुक - जेसीबी
एफसीआई का चावल लेकर ट्रक बिहारशरीफ से हिलसा जा रहा था. इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एफसीआई का चावल लेकर ट्रक बिहारशरीफ से हिलसा जा रहा था. इस दौरान टायर पंचर हो गया. इसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. खलासी ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर बाहर निकल गया. लेकिन ड्राइवर मलबे में दब गया.
ड्राइवर की हालत नाजुक
काफी कोशिश के बाद ग्रामीण और प्रशासन की मदद से बाहर उसे निकाला गया. फिलहाल घायल ड्राइवर का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. यहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई. ड्राइवर की पहचान परवलपुर थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव निवासी विकास कुमार के रूप में की गई है.