बिहार

bihar

नालंदा में 600 बोरी चावल से लदा ट्रक जब्त, चालक फरार

By

Published : Aug 1, 2022, 11:33 AM IST

नालंदा में कालाबाजारी (Black marketing Of Rice in Nalanda) के लिए जा रहे ट्रक को पकड़कर 600 बोरी चावल जब्त किया गया है. ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं मौके से चालक फरार हो गया है. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में FCI के चावल
नालंदा में FCI के चावल

नालंदा:नालंदा में 600 बोरी चावल से लदा ट्रक जब्त (Rice Seized in Nalanda) जब्त किया गया है. जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र (Deepnagar Police Station Area) में ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने बीती रात ये कार्रवाई की है. एफसीआई के चावल को कालाबाजारी के लिए ले जाते समय पकड़ा गया है. ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गये ट्रक पर करीब 600 बोरी एफसीआई का चावल था. हालांकि इस दौरान ट्रक को छोड़कर चालक फरार हो गया.

ये भी पढ़ें:आंदोलन के नाम पर दंगा कर रहे किसानों पर केंद्र सरकार करे कठोर कार्रवाई- LJP

कालाबाजारी का चावल पकड़ाया: बताया जाता है कि ट्रक पर 600 बोरी चावल लोड कर 29 जुलाई को बिहारशरीफ एफसीआई गोदाम से एकंगरसराय गोदाम लेकर जाना था. जबकि अनाज माफियाओं ने जीपीएस और लोडसेल सिस्टम को हैक कर ट्रक को बिहार शरीफ में ही खड़ा किए हुए था. जिसके बाद बीती रात इस ट्रक को कालाबाजारी के लिए लेकर जा रहा था.

एफसीआई के ट्रक लेकर जाते हुए ग्रामीणों ने रात के समय में देखा तो गांव के नजदीक देवी सराय मोड़ पर ट्रक को रोक दिया. पुलिस को इस बात की जानकारी मिली वैसे ही मौके पर पहुंची. पुलिस को पहुंचने से पहले ही ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त करने के बाद इस बात की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी.

दीपनगर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक ने बताया कि एफसीआई के अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी गई है. पुलिस की जांच के बाद यह स्पष्ट होगा कि इस अनाज की कालाबाजारी कैसे हो रही है और कौन-कौन इस धंधे में शामिल है.

ये भी पढ़ें:चिराग का तथाकथित ऑडियो वायरल: कार्यकर्ताओं को पटना में प्रदर्शन जारी रखने का दिया निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details