नालंदा:जिले के बिंद थाना क्षेत्र के मसीहाडीह गांव से ट्रिपल मर्डर की बड़ी वारदात सामने आ रही है. यहां एक गर्भवती महिला उसके पति और एक बच्ची की हत्या कर फेंक दिया गया है. मामले के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बरामद शवों की पहचान की जा चुकी है. मृतकों में मिंतू देवी, उसका पति सनी यादव और एक ढाई साल की बच्ची शामिल है. महिला गर्भवती बताई जा रही है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि तीनों ने यहां आकर आत्महत्या की है, ऐसा प्रतीत होता है. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.