बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रिपल मर्डर से थर्राया नालंदा, गर्भवती महिला, उसके पति और बच्ची की हत्या - triple murder case in nalanda

जिले के बिंद थाना क्षेत्र से गर्भवती महिला उसके पति समेत ढाई साल की बच्ची का शव बरामद किया गया है. शव बरामदगी के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

By

Published : Dec 3, 2019, 5:14 PM IST

नालंदा:जिले के बिंद थाना क्षेत्र के मसीहाडीह गांव से ट्रिपल मर्डर की बड़ी वारदात सामने आ रही है. यहां एक गर्भवती महिला उसके पति और एक बच्ची की हत्या कर फेंक दिया गया है. मामले के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बरामद शवों की पहचान की जा चुकी है. मृतकों में मिंतू देवी, उसका पति सनी यादव और एक ढाई साल की बच्ची शामिल है. महिला गर्भवती बताई जा रही है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि तीनों ने यहां आकर आत्महत्या की है, ऐसा प्रतीत होता है. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मौके पर मौजूद लोग

जानकारी मुताबिक महिला अपने बच्चे के साथ कई दिनों से मायके में ही रह रही थी. ऐसे में ससुराल पहुंचे पति समेत उसका शव मिलना ग्रामीणों की बात पर मुहर लगा रहा है. मृतका के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

क्या बोले थानाध्यक्ष...
मौके पर पहुंची थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि महिला अपने मायके में रहती थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. बता दें कि बरामद शवों पर चोटों के निशान पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details