नालंदा: भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए देश के वीर सपूतों के सम्मान में बिहारशरीफ में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. शहीद सैनिकों की आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कारगिल पार्क में पहुंच कर सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उनकी यादों में दिए जलाए और भारत माता की जय के नारे भी लगाए.
श्रद्धांजलि देने के लिए कारगिल पार्क में बैठे भाजपा कार्यकर्ता पीठ में छुरा भोंकना चीन की पुरानी आदत
इस दौरान चीन की कायराना हरकत का जमकर विरोध भी किया गया. साथ ही चाइनीज सामान का पूरे देश में बहिष्कार करने की बात कही गई. मौके पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि चीन की दोस्ती के नाम पर पीठ में छुरा भोंकने की पुरानी आदत रही है. लेकिन अब भारत चीन के इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने को सीख लिया है. भारत अपनी सीमा की रक्षा करने के लिए सक्षम है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में चीन को सबक सिखाने का काम किया जाएगा.
भारत के लोग चीन के सामान का करेंगे बहिष्कार
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कहा कि भारत-चीन सीमा पर शांति और सौहार्द के वातावरण में देश की रक्षा करने वाले सैनिकों की बलिदान का बदला लेकर रहेंगे. पहले चीन साजिश करके पूरे विश्व में कोरोना वायरस फैलाया. उसके बाद दुनिया के सामने तानाशाह बनना चाहता है. चीन भारत में व्यापार कर पैसा कमाता है. उसी पैसे से भारत को आंख दिखाता है. भारत के लोग अब चीन के सामान का बहिष्कार करेंगे और भारत की सरकार इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब देगी.