नालंदा: जिले सहित पूरे बिहार में घने कोहरे और कुहासा का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण दुर्घटना की संभावना काफी बढ़ गई है. वैसे में परिवहन विभाग ने दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एडवाइजरी जारी किया है. ताकि लोग सुरक्षित यातायात कर सके और हादसे का शिकार ना हो. प्रमंडलीय आयुक्त सह परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि परिवहन विभाग ने बढ़ते कुहासे को देखते हए कई कदम उठा रहा है.
कोहरे के दौरान सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए परिवहन विभाग ने जारी किया एडवाइजरी - घने कोहरे का प्रकोप
घने कोहरे और कुहासा को देखते हुए परिवहन विभाग ने सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एडवाइजरी जारी किया है.
'परिवहन विभाग के द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि प्राइवेट गाड़ी यथा संभव हो सके तो रात में ट्रैवल नहीं करें, बहुत जरूरी हुआ तभी घरों से बाहर निकले और गाड़ी में ब्लिंकर का उपयोग अवश्य करें. इसके अलावा नाइट लाइट का प्रयोग करें, विंडस्क्रीन को खुला रखें ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लगाया जा सके.'- संजय अग्रवाल, परिवहन सचिव सह प्रमंडलीय आयुक्त
डीएम को दिया गया निर्देश
'व्यावसायिक वाहनों के लिए रिफ्लेक्टिव टेप लगाने अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा एनएचआई और विभाग को भी निर्देश दिया गया है कि सड़कों पर ब्लिंकर लगाएं. ताकि दुर्घटना पर रोक लगाया जा सके. वहीं बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि सभी चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जाए ताकि गरीबों को ठंड से बचाया जा सके.' - संजय अग्रवाल, परिवहन सचिव सह प्रमंडलीय आयुक्त