नालंदा:जिले में आगामी 10 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतगणना को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है. मतगणना को सही तरीके से संपन्न कराने के लिए शनिवार को मतगणना कार्य में लगे सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का काम किया गया.
मास्टर ट्रेनर ने दी जानकारी
यह प्रशिक्षण बिहारशरीफ के एसएस बालिका उच्च विद्यालय और मॉडल मध्य विद्यालय में आयोजित किया गया. दो पाली में किए गए इस प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर ने मतगणना को लेकर हर पहलू की जानकारी दी.