बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: मतगणना की तैयारी में जुटा प्रशासन, कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण - नालंदा में मतगणना प्रशिक्षण

नालंदा में प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुट गया है. इसको लेकर मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों को जानकारी दी.

nalanda
कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

By

Published : Nov 7, 2020, 5:55 PM IST

नालंदा:जिले में आगामी 10 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतगणना को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है. मतगणना को सही तरीके से संपन्न कराने के लिए शनिवार को मतगणना कार्य में लगे सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का काम किया गया.

मास्टर ट्रेनर ने दी जानकारी
यह प्रशिक्षण बिहारशरीफ के एसएस बालिका उच्च विद्यालय और मॉडल मध्य विद्यालय में आयोजित किया गया. दो पाली में किए गए इस प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर ने मतगणना को लेकर हर पहलू की जानकारी दी.

कर्मियों को दिया गया पुस्तक
जिले में 7 विधानसभा सीट है. जिसमें 5 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना का कार्य नालंदा कॉलेज में और 2 विधानसभा सीटों का मतगणना का कार्य सोगरा कॉलेज में होना है. मतगणना के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो, इसके लिए सभी मतगणना कर्मियों को बारीकी से जानकारी दी गई.

उन्हें मतगणना को लेकर पुस्तक भी हस्तगत कराया गया. प्रशिक्षण के दौरान सभी मतगणना कर्मियों को ईवीएम और वीवीपैट मशीन के साथ जानकारी दी गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details