नालंदा:बिहारशरीफ कोर्ट में पदस्थापित प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर मुरली मनोहर आजाद ने दहेज मुक्त प्रेम विवाहकर समाज को एक संदेश दिया है. मुरली ने समस्तीपुर जिले की रहने वाली प्रतिभा के साथ विवाह किया है.
बगैर दहेज के शादी कर युवाओं को दिया संदेश
मुरली मनोहर के इस फैसले कि लोग सराहना कर रहे हैं. मुरली का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दहेज के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है और मैंने आज बगैर दहेज के शादी कर युवाओं को एक संदेश दिया है कि आप लोग भी दहेज के खिलाफ मुहिम छेड़ें और बगैर दहेज के विवाह करें, ताकि समाज का यह दहेज रुपी कोढ़ खत्म हो सके.