नालंदा में टला बड़ा रेल हादसा नालंदाः बिहार के नालंदा में एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते टल गया. दरअसल अचानक दो ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गईं, लेकिन ट्रेन ड्राइवर की समझ से दोनों ट्रेनें टकराने से बच गईं. वरना सैकड़ों यात्रियों की जान जा सकती थी. लोको पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. इस घटना में स्टेशन मास्टर की लापरवाही की बात सामने आ रही है.
ये भी पढ़ेंःGoods Train Accident In Bihar: बक्सर में मालगाड़ी पलटी, पार्सल वैन बोगी डिरेल.. डाउन लाइन प्रभावित
नालंदा में एक ही ट्रैक पर आ गईं 2 ट्रेनें : बताया जाता है कि मगध एक्सप्रेस नई दिल्ली से चलकर पटना होते हुए इस्लामपुर को जाने के लिए हिलसा रेलवे स्टेशन के रेलवे लाइन पर खड़ी थी. इसी दौरान इस्लामपुर की ओर से मालगाड़ी दहियावां की ओर जाने के लिए हिलसा स्टेशन पहुंच गई. हालांकि ट्रेन के पायलट की सूझबूझ के कारण मालगाड़ी ट्रेन धीमी कर ली गई, जिससे मगध एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर होने से बच गई. एक ही ट्रैक पर ट्रेन के आने की जानकारी जैस ही स्थानीय लोगों को मिली, उनका हुजूम रेलवे ट्रैक पर उमड़ पड़ा.
हिलसास्टेशन मास्टर की लापहवाहीःआपको बता दें कि दुर्गापूजा, दीवाली और छठ पूजा के अवसर पर भारी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ त्यौहार मनाने बिहार आते हैं. इसको लेकर ट्रेनों में खचाखच भीड़ होती है. यात्रियों ने बताया कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया है, लेकिन यह हिलसा रेलवे स्टेशन की लापरवाही के कारण हुआ है. अगर यह टक्कर होती तो सैकड़ों लोगों की जान जा सकती थी. यात्रियों ने बताया कि बड़ा हादसा होने से यह टल गया है, लेकिन यह हिलसा रेलवे स्टेशन मास्टरकी लापरवाही के कारण हुआ है. वहीं, हिलसा स्टेशन पर मौजूद रेलकर्मी कैमरे पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.
"अगर यह टक्कर होती तो सैकड़ों लोगों की जान जा सकती थी. हिलसा के रेलवे स्टेशन पर दो ही रेलवे लाइन है. जिनमें एक नंबर पर मगध एक्सप्रेस खड़ी थी और दूसरे प्लेटफार्म पर पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी. मगध एक्सप्रेस जिस पर खड़ी थी उसी पर एक मालगाड़ी सामने से आ गई. ये तो गनीमत थी कि मालगाड़ी के ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया. वरना अनहोनी होने से कोई नहीं रोक सकता"- रेल यात्री
"हिलसा और जूनियर रेलवे हॉल्ट के बीच में रेलवे प्लेटफार्म पर मरम्मत का भी काम चल रहा है. जिसके कारण मालगाड़ी ट्रेन धीमी गति से आ रही थी, इससे मालगाड़ी ट्रेन का ड्राइवर ब्रेक लगाने पर सफल हो गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था"- कर्मी, रेलवे विभाग