नालंदा: बिहार के नालंदा में पुलिस ने मुजफ्फरपुर में सरिया लेकर जा रहे लूटे गए ट्रेलर कोबरामद (Looted trailer recovered in Muzaffarpur) कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने ट्रेलर लेकर भाग रहे आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार (Accused arrested with trailer in Nalanda) कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. राजस्थान के प्रीतमपुर से पोल का एंगल लोडकर ट्रेलर बिहार के रास्ते अरुणाचल प्रदेश जा रहा था. जिसे गुरुवार को मुजफ्फरपुर में स्कार्पियो सवार बदमाशों ने लूट लिया था और ट्रेलर के चालक और खलासी को जंगल में फेंक दिया था. पुलिस ने लूटे गये ट्रेलर को सहायक थाना पावापुरी क्षेत्र से कब्जे में लिया है.
ये भी पढ़ें- 90 के दशक की याद हुई ताजा.. सुपौल में दिनदहाड़े बस में फायरिंग कर यात्रियों से लूट
अरुणाचल प्रदेश जा रहे ट्रेलर को लुटेरों ने मुजफ्फरपुर में लूटा: जानकारी के अनुसार राजस्थान के प्रीतमपुर से पोल का एंगल लोडकर अरुणाचल प्रदेश जा रहे ट्रेलर को लुटेरों ने मुजफ्फरपुर में लूट लिया था. अपराधियों ने चालक और खलासी को मोतिहारी के जंगलों में फेंक दिया. इसके बाद ट्रेलर में लगे जीपीएस को निकालकर फेंक दिया. हालांकि गाड़ी के मालिक ने एक और जीपीएस लगवा रखा था, जिसके बारे में बदमाशों को नहीं पता लगा और वे गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो गए.