बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः ट्रैक्टर चालक की प्रेमिका के भाई ने ही की थी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - NALANDA POLICE

बिंद में दो दिन पहले ट्रैक्टर चालक की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. मामले में पुलिस ने जिसे कातिल मान कर गिरफ्तार किया है वो चालक की प्रेमिका का भाई है.

NALANDA
ट्रैक्टर चालक की प्रेमिका का भाई

By

Published : Apr 26, 2021, 7:41 AM IST

नालंदाः जिले के अस्थावांमें एक टैक्टर चालक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस की माने तो मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा हुआ है. बताया जाता है कि टैक्टर चालक की हत्याउसकी ही प्रेमिका के भाई ने की थी.

इसे भी पढ़ेंःयुवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

प्रेमीका का भाई निकला हत्यारा
जानकारी के अनुसार, बिंद थाना पुलिस ने रविवार को इलाके में कार्रवाई करके ट्रैक्टर चालक के हत्यारोपी राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. दो दिन पहले बदमाश ने नौरंगा गांवनिवासी ईंट भट्‌ठा के ट्रैक्टर चालक राजेश कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.

बिंद थाना

यह भी पढ़ें- डराती है पटना के खेतान मार्केट की ये तस्वीरें, लोगों में नहीं है कोरोना का खौफ

कातिल मृतक की प्रेमिका का भाई बताया जा रहा है. मामले के बारे में जानकारी देते हुए सदर डीएसपी मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि मृतक का प्रेम प्रसंग एक युवती से चल रहा था. जिसकी भनक उसके भाई को लग गई. जिसके बाद भाई ने पीट-पीटकर प्रेमी टैक्टर चालक को मौत के घाट उतार दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details