नालंदा/लखीसराय: आज यानी 1 फरवरी, 2022 से बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा (Bihar Board Intermediate Exam) शुरू हो गई है. बोर्ड के द्वारा जारी डेटशीट के मुताबिक, परीक्षाएं समय और तारीख पर हो रही है. बोर्ड दो पालियों में बीएसईबी इंटर परीक्षा 2022 आयोजित कर रहा है. वहीं बिहार के नालंदा (Intermediate Exam In Nalanda) और लखीसराय (Intermediate Exam In Lakhisarai) जिले में भी कदाचार मुक्त दावे के साथ परीक्षाएं चल रही हैं. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का भी पालन कराया जा रहा है.
बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पालियों में ली जाएंगी. जिसकी टाइमिंग प्रथम पाली पूर्वाह्न 9:30 से अपराह्न 12:45 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 1:45 से अपराह्न 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. BSEB द्वारा निर्गत निर्देश के अनुसार परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पूर्व तक ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति रहेगी. परीक्षार्थी अगर परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचेंगे, तो उनका प्रवेश वर्जित रहेगा. नालंदा जिले में परीक्षा आयोजन के लिए कुल 39 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें:बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022: कदाचार मुक्त दावे के साथ परीक्षा शुरू, जानिए कब तक चलेंगी परीक्षाएं
बिहारशरीफ में 31, हिलसा में 5 और राजगीर में 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से छात्रों के लिए 22 तथा छात्राओं के लिए 17 परीक्षा केंद्र निर्धारित हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर 24,225 छात्र तथा 21,087 छात्राएं शामिल होंगे. परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में आयोजन सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों पर 195 स्टैटिक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. परीक्षा अवधि तक केंद्र के आसपास के फोटोस्टेट के दुकान बंद रहेंगे. परीक्षा सेंटर की परिधि में सभी फोटो स्टेट की दुकानें परीक्षा अवधि में बंद रहेंगी. सभी परीक्षार्थी अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करेंगे. वर्तमान में सर्दी को देखते हुए परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर परीक्षा दे सकेंगे. परंतु फ्रिस्किंग के क्रम में अच्छे ढंग से जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.