बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda Road Accident: स्कार्पियो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 3 लोग गंभीर रूप से घायल - Nalanda Road accident

नालंदा में तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया. इस घटना में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Jun 12, 2021, 10:21 AM IST

नालंदा: जिले के बिंद थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा फोरलेन पर दरियापुर मोड़ के पास शुक्रवार शाम तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया. इस घटना(Nalanda Road accident ) में बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए वहीं स्कार्पियो का टायर भी ब्लास्ट हो गया.

ये भी पढ़े :Patna Road accident: खगौल एम्स रोड़ पर सड़क हादसे में 3 की मौत, 2 घायल

स्कार्पियो का चालक घटनास्थल से फरार
मिली जानकारी के अनुसार रहुई से बिंद की ओर आ रहे तेज रफ्तार स्कार्पियों ने बिंद से रहुई की ओर जा रहे बाइक में आमने-सामने से टक्कर मार दिया. इस घटना में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए. घायल बाइक सवार की पहचान गोखुलपुर थाना अंतर्गत गांव निवासी नागेंद्र महतो के पुत्र विपुल कुमार के रूप में किया गया.

घटनास्थल पर मौजूद लोग

सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना थाने को दी गई. सूचना पाकर बिंद थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने तीनों की गंम्भीर हालात को देखते हुए प्राथमिक चिकित्सा के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details