नालंदाः जिले में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. सभी घायलों को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया है.
नालंदाः सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, 4 घायल - पटना
एक पिकअप गाड़ी चंडी थाना क्षेत्र के चंडी माधोपुर के बीच डायवर्सन में टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी में सवार सभी लोग घायल हो गए. जिसमें तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
![नालंदाः सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, 4 घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3665065-thumbnail-3x2-mort.jpg)
एक पिकअप गाड़ी चंडी माधोपुर के बीच डायवर्सन में टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी में सवार सभी लोग घयल हो गए. जिसमें तीन व्यक्तियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं चार की हालत फिलहाल नाजुक बताई जा रही है.
परिवार में कोहराम
बताया जा रहा है कि रूपौ गांव निवासी कृष्ण नंदन प्रसाद के लिए गांव के खेत में उपजा अनाज को लेकर मजदूर पटना जा रहे थे. पिकअप गाड़ी पर अनाज लदा हुआ था. देर रात गाड़ी जब चंडी माधोपुर गांव के बीच पहुंचा तभी गाड़ी पर से चालक नियंत्रण खो दिया और गाड़ी डायवर्सन में टक्कर मार दी. बता दें कि हादसे में सभी मृतक मजदूर थे. घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है.