नालंदा: बिहार के नालंदा में तीन लोगों की मौत हुई है. तीनों अलग-अलग थाना क्षेत्रों की घटना है. इनमें दो विवाहित महिलाओं (Two Ladies Died In nalanda) की दहेज के कारण हत्या भी शामिल है. पहला मामला तेलमर ओपी क्षेत्र के गोराडीह गांव का है. जहां अजय कुमार की पत्नी आरती कुमारी की गला दबाकर हत्या की गई है. दूसरा मामला हिलसा थाना क्षेत्र के नवगढ़ का है, जहां अंशु कुमार की पत्नी शोभा कुमारी की भी गला दबाकर हत्या की गई है. वहीं मामले में एक व्यक्ति ने पारिवारिक कलह के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़ें:नालंदा में कलयुगी पति की दरिंदगी, दहेज नहीं मिलने पर पत्नी को उतारा मौत के घाट
पहला घटना तेलमर ओपी क्षेत्र के गोराडीह गांव का है. जहां अजय कुमार की पत्नी आरती कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. मृतक महिला के मायके वाले परिजनों ने बताया कि 6 माह पूर्व दोनों ने प्रेम विवाह किया था. अचानक पिछली रात को दोनों के बीच पैसे के लिए अनबन होने लगी. उसी समय पति ने अपना आपा खो दिया और अपनी पत्नी का गला दबा दिया. जिससे उस महिला की मौत हो गई. विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि मृतक महिला से उसके पति और ससुराल के लोग बार-बार 3 लाख रुपए नगदी की मांग करते थे. उसने पैसे देने से मना किया तो प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था.
यह भी पढ़ें:रोहतास में महिला की गला दबाकर हत्या, दहेज के लिए कत्ल का आरोप
वहीं दूसरी घटना हिलसा थाना क्षेत्र के नवगढ़ की है. जहां नवगढ़ गांव के रहने वाले अंशु कुमार ने दहेज के लिए पत्नी शोभा कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी. विवाहिता के मायके वालों ने बताया कि विवाह के समय 6 लाख रुपए में शादी तय की गई थी. शादी के समय 3 लाख ही दे पाए थे. इसी कारण उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता था. बीती रात पति से किसी बात को लेकर अनबन हुई तो पति सहित पूरे परिवार वालों ने मारपीट की. उसके बाद पति ने गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक महिला का एक बच्चा भी था.
तीसरे मामले में एक युवक ने अपने पारिवारिक कलह के कारण खुद फांसी लगाकर (Suicide In Nalanda) आत्महत्या कर ली. युवक के बारे में बताया जा रहा है कि वह बहुत दिनों से किसी बात को लेकर मानसिक तनाव में दिख रहा था. मृतक की पहचान आशीष कुमार के रुप में हुई है. जिसके पिता का नाम राजकुमार प्रसाद है. मृतक व्यक्ति एकंगरसराय थाना क्षेत्र के एकंगरडीह गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
जानकारी पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने दोनों विवाहिता के शवों को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत कैसे हुई, इसका खुलासा हो पाएगा. इसके बाद पति और ससुराल वालों को पुलिस ढ़ूंढ़ने में लगी है. वहीं तीसरे व्यक्ति की आत्महत्या के मामले में भी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP